ड्रैगन फ्रूट को उगाते समय इन बातों का रखें ख्याल, सालभर मिलेंगे फल

29 Oct 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर आपके पास बालकनी है तो अब ट्रॉपिकल फल ड्रैगन फ्रूट उगाना भी मुमकिन है. ये पौधा थोड़ी देखभाल से सालभर फल देता रहता है. इसके लिए बस आपको कुछ बातों का ख्याल रखना है.

Photo: Unsplash

रोज़ाना कम-से-कम 6 घंटे सीधे धूप मिले. अगर छाया है तो ग्रो लाइट का उपयोग करें.

Photo: Unsplash

गमला या कंटेनर कम से कम 12-16 इंच व्यास वाला हो, जिसमें जल निकासी हो.

Photo: Unsplash

ये चढ़ने वाला पौधा है, इसलिए ट्रेलिस या मजबूत स्तंभ जरूरी है.

Photo: Unsplash

मिट्टी हल्की, जल निकासी वाली हो. समान भाग रेत, पर्लाइट/पेर्लाइट और पॉटिंग मिक्स मिश्रण अच्छा रहेगा.

Photo: Unsplash

हफ्ते में 1 बार पानी दें, जब मिट्टी अच्छी-खासी सूख गई हो. जड़ें जल न जाएं.

Photo: Unsplash

इस पौधे के लिए तापमान 18-30 °C के बीच सबसे बढ़िया रहता है. ठंडे मौसम में पौधा अंदर ले जाना या हीटर या ग्रो लाइट लगाना बेहतर होता है.

Photo: Unsplash

लंबी शाखाएं काटें, साइड ब्रांच बढ़ाएं और पौधे को ऊपर की ओर चढ़ने के लिए बांधें.

Photo: Unsplash

कटिंग या बीज से लगाकर ये पौधा 1-2 साल में फल देना शुरू करता है. फल तभी तैयार माना जाता है जब इसकी स्किन गुलाबी, लाल या पीली (वेराइटी पर निर्भर) हो जाए और हल्की-सी नर्मी महसूस हो.

Credit: Credit name