18 Dec 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
लोग साबुत बीज बोकर इंतज़ार करते रह जाते हैं, लेकिन सही तरीका अपनाने से धनिया सिर्फ 15–20 दिन में कटाई के लिए तैयार हो सकता है.
Photo: Pixabay
बीज बोने से पहले उन्हें हल्के से दबाकर दो हिस्सों में अलग करें, पाउडर न बनाएं.
Photo: Pixabay
धनिया के लिए हल्की और हवादार मिट्टी ज़रूरी है — गार्डन मिट्टी, कोकोपीट और कम्पोस्ट का मिश्रण सबसे अच्छा रहता है.
Photo: Pixabay
चौड़ा और कम गहराई वाला गमला चुनें, ताकि पौधा अच्छी तरह फैल सके.
Photo: Pixabay
बीज को गहराई में न दबाएं, सिर्फ पतली परत से ढकें और स्प्रे से पानी दें.
Photo: Pixabay
मिट्टी हमेशा हल्की नम रखें, लेकिन पानी जमा न होने दें.
Photo: Pixabay
रोज़ 3–5 घंटे सुबह की हल्की धूप दें, तेज़ दोपहरी धूप से बचाएं.
Photo: Pixabay
सही देखभाल के साथ 15–20 दिन में हरा-भरा धनिया कटाई के लिए तैयार हो जाता है.
Photo: Pixabay