01 Dec 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आप घर में एक खुशबूदार और खूबसूरत पौधा लगाना चाहते हैं तो कॉफी प्लांट (Coffea arabica) बेहतरीन विकल्प है.
Photo: Pixabay
ड्रेनेज वाला गमला लें और उसमें हल्की नम, अच्छी तरह ड्रेन होने वाली अम्लीय मिट्टी भरें.
Photo: Pixabay
नर्सरी से लाया हुआ छोटा कॉफी प्लांट गमले में लगा दें और हल्का पानी दें.
Photo: Pixabay
पौधे को ब्राइट इंडायरेक्ट लाइट में रखें. तेज़ धूप पत्ते जला सकती है.
Photo: Pixabay
जब ऊपर की मिट्टी 2–3 cm सूख जाए तो पानी दें. ओवर-वॉटरिंग से बचें.
Photo: Pixabay
कॉफी प्लांट को ज्यादा नमी पसंद है, हल्का स्प्रे करें या पॉट ट्रे में पानी रखें.
Photo: Pixabay
वसंत–गर्मी में महीने में एक बार हल्की liquid fertilizer दें. सर्दियों में बंद कर दें.
Photo: Pixabay
साल में एक बार हल्की छंटाई करें और 1–2 साल में पौधे को बड़े गमले में लगा दें.
Photo: Pixabay
यह पौधा पालतू जानवरों के लिए हल्का जहरीला होता है, इसलिए सुरक्षित जगह रखें.
Credit: Credit name