गमले में कॉफी का पौधा उगाना नहीं है मुश्किल, जानिए आसान तरीका

01 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर आप घर में एक खुशबूदार और खूबसूरत पौधा लगाना चाहते हैं तो कॉफी प्लांट (Coffea arabica) बेहतरीन विकल्प है.

Photo: Pixabay

ड्रेनेज वाला गमला लें और उसमें हल्की नम, अच्छी तरह ड्रेन होने वाली अम्लीय मिट्टी भरें.

गमला और मिट्टी तैयार करें

Photo: Pixabay

नर्सरी से लाया हुआ छोटा कॉफी प्लांट गमले में लगा दें और हल्का पानी दें.

पौधा लगाएं

Photo: Pixabay

पौधे को ब्राइट इंडायरेक्ट लाइट में रखें. तेज़ धूप पत्ते जला सकती है.

सही रोशनी दें

Photo: Pixabay

जब ऊपर की मिट्टी 2–3 cm सूख जाए तो पानी दें. ओवर-वॉटरिंग से बचें.

पानी देने का तरीका

Photo: Pixabay

कॉफी प्लांट को ज्यादा नमी पसंद है, हल्का स्प्रे करें या पॉट ट्रे में पानी रखें.

नमी बनाए रखें

Photo: Pixabay

वसंत–गर्मी में महीने में एक बार हल्की liquid fertilizer दें. सर्दियों में बंद कर दें.

खाद दें

Photo: Pixabay

साल में एक बार हल्की छंटाई करें और 1–2 साल में पौधे को बड़े गमले में लगा दें.

छंटाई और रिपॉटिंग

Photo: Pixabay

यह पौधा पालतू जानवरों के लिए हल्का जहरीला होता है, इसलिए सुरक्षित जगह रखें.

ध्यान रखें

Credit: Credit name