26 Dec 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
सबसे पहले ताज़ी लौंग या कटिंग लें. सुनिश्चित करें कि यह स्वस्थ और रोग-मुक्त हो.
Photo: Pixabay
एलोवेरा का छोटा सा टुकड़ा लें और लौंग या कटिंग की जड़ पर लगाएं. इससे पौधे को आवश्यक पोषण मिलेगा और जड़ जल्दी मजबूत होगी.
Photo: AI
हल्की और अच्छे जल निकासी वाली मिट्टी चुनें. एलोवेरा के इस टुकड़े को मिट्टी में लगाएं और हल्का गीला करें.
Photo: AI
पौधे को सुबह की धूप दें और मिट्टी को नम रखें पर ध्यान रहे कि अधिक पानी से जड़ सड़ सकती है.
Photo: Pixabay
लगभग 6–8 महीने में लौंग की फसल तैयार हो जाएगी. इसे सुखाकर आप मसाले के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
Photo: Pixabay