एलोवेरा की मदद से घर पर ऐसे उगाएं लौंग, तेज़ी से बढ़ेगा पौधा

26 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

सबसे पहले ताज़ी लौंग या कटिंग लें. सुनिश्चित करें कि यह स्वस्थ और रोग-मुक्त हो.

Photo: Pixabay

एलोवेरा का छोटा सा टुकड़ा लें और लौंग या कटिंग की जड़ पर लगाएं. इससे पौधे को आवश्यक पोषण मिलेगा और जड़ जल्दी मजबूत होगी.

Photo: AI

हल्की और अच्छे जल निकासी वाली मिट्टी चुनें. एलोवेरा के इस टुकड़े को मिट्टी में लगाएं और हल्का गीला करें.

Photo: AI

पौधे को सुबह की धूप दें और मिट्टी को नम रखें पर ध्यान रहे कि अधिक पानी से जड़ सड़ सकती है.

Photo: Pixabay

लगभग 6–8 महीने में लौंग की फसल तैयार हो जाएगी. इसे सुखाकर आप मसाले के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Photo: Pixabay