लौंग का खूबसूरत पौधा बढ़ाएगा घर की रौनक, जानें लगाने का तरीका

2 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

लौंग का पौधा सिर्फ मसाले के लिए ही नहीं, बल्कि इसके हरे पत्ते और सुगंध के लिए भी इसे पसंद किया जाता है. घर में गमले में से इसे नियंत्रित वातावरण में रखा जा सकता है.

Photo: Pixabay

लौंग के बीज या छोटे पौधे नर्सरी से लें. बीज को 24 घंटे पानी में भिगो कर रखें ताकि जल्दी अंकुरित हो.

Photo: Pixabay

गमला गहरा, कम से कम 12–14 इंच, पानी निकलने वाले छेद वाला हो. मिट्टी उपजाऊ, हल्की और पानी अच्छी तरह निकालने वाली हो. मिट्टी में थोड़ी रेत और गोबर की खाद मिला सकते हैं.

Photo: Pixabay

बीज को मिट्टी में 1–2 सेंटीमीटर गहरा बोएं. छोटे पौधे को गमले में रखें और मिट्टी से हल्का दबाएं.

Photo: Pixabay

पौधे को प्रकाश में, पर सीधी धूप से थोड़ी दूरी पर रखें. अगर पर्याप्त धूप न हो, तो खिड़की के पास रखें.

Photo: Pixabay

मिट्टी को हल्की नमी में रखें, पर अधिक पानी न दें. सप्ताह में 2–3 बार हल्का पानी दें, ज्यादा पानी देने से जड़ सड़ सकती है.

Photo: Pixabay

कमरे का तापमान 20–30 डिग्री सेल्सियस के बीच रखें. ठंडी या बहुत गर्म हवा से पौधे को दूर रखें.

Photo: Pixabay

हर 2–3 महीने में हल्की जैविक खाद दें. नए पत्तों और वृद्धि के लिए तरल खाद भी दे सकते हैं.

Photo: Pixabay

पौधे को स्वस्थ और संतुलित रखने के लिए लंबी या सूखी शाखाएं काटें. फूल आने से पहले थोड़ी छंटाई करें.

Photo: Pixabay

गमले में लौंग के पौधे से फल और फूल आने में सालों लग सकते हैं लेकिन इसके हरे पत्ते और खुशबूदार पौधा सजावट के लिए बेहतरीन हैं.

Credit: Credit name