3 Dec 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आप बाजार की महंगी चेरी खरीदने से बचना चाहते हैं या चाहते हैं कि ताज़ा, अपने हाथों उगा हुआ फल मिले, तो घर में चेरी उगाना आसान और फ़ायदेमंद तरीका हो सकता है.
Photo: Pixabay
चेरी के लिए गहरे और चौड़े गमले का इस्तेमाल करें, कम से कम 20–22 इंच गहराई और 22–26 इंच व्यास. इससे पौधे की जड़ें अच्छी तरह बढ़ सकेंगी.
Photo: Pixabay
उपजाऊ मिट्टी लें और उसमें गोबर की खाद, रेत, या अन्य कार्बनिक खाद मिलाएं, ताकि पौधे को ज़रूरी पोषण मिल सके.
Photo: Pixabay
चेरी को रोज़ाना 6–8 घंटे सीधे धूप मिलनी चाहिए. बालकनी, छत या गार्डन का ऐसा हिस्सा चुनें, जहां पर्याप्त रोशनी हो.
Photo: Pixabay
शुरू में मिट्टी को हल्का गीला रखें, ज़रूरत लगे तो रोज़ाना हल्का पानी दें. मिट्टी में जल निकासी होनी चाहिए ताकि जड़ें सड़ें नहीं. समय-समय पर अतिरिक्त खाद या मल्चिंग करें.
Photo: Pixabay
पौधे बढ़ने पर, सूखी या कमजोर टहनियां हटा दें. इससे नई शाखाएं आएंगी और पौधा स्वस्थ रहेगा. कीटों से बचाव के लिए ज़रूरत पड़ने पर सावधानीपूर्वक कीटनाशक या प्राकृतिक उपाय करें.
Photo: Pixabay
परिणाम आने में समय लग सकता है. अगर आप बीज से चेरी उगा रहे हैं, तो फल आने में 3–5 साल या उससे ज़्यादा समय लग सकता है.
Photo: Pixabay
अगर आप नर्सरी से पहले से विकसित पौधा लेते हैं और देखभाल ठीक से करते हैं, तो फल जल्द मिलना आसान हो जाता है.
Credit: Credit name