10 Dec 2025
Photo-PEXELS
कम लागत, कम मेहनत और कम जगह में गार्डनिंग के लिए ग्रो बैग एक अच्छा ऑप्शन है. छत, बालकनी या आंगन में ग्रो बैग में आसानी से पौधे उगाए जा सकते हैं.
Photo- Amazon.in
ग्रो बैग आमतौर पर मजबूत कपड़े, जूट या मोटे प्लास्टिक से तैयार किए जाते हैं. जिसमें मिट्टी और खाद भरकर पौधे उगाए जाते हैं. आप खाद का कट्टा या आटे का खाली पैकेज भी यूज कर सकते हैं.
Photo- Unsplash
खास बात यह है कि इसमें सब्जियां, फल और फूल कुछ भी उगा सकते हैं. ये पौधों की जड़ों को खुलकर सांस लेने का मौका देते हैं.
Photo- Unsplash
ग्रो बैग में पानी आसानी से निकल जाता है और हवा का प्रवाह बना रहता है. साथ ही, नमी भी संतुलित रहती है, जिससे पौधे स्वस्थ तरीके से बढ़ते हैं.
Photo- Pexels
ग्रो बैग में पानी की खपत कम होती है और पौधों को नियमित देखरेख की आवश्यकता भी कम होती है.
Photo- Pexels
साथ ही आप खुद तय कर सकते हैं कि ग्रो बैग के पौधे को कौन-सी खाद और कीटनाशक का उपयोग करना उचित है.
Photo- Pexels