एवोकाडो के बीज से घर में उगाएं पौधा, फॉलो करें ये 6 स्टेप्स

22 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अक्सर एवोकाडो खाने के बाद उसका बीज कचरे में चला जाता है, लेकिन यही बीज आपके घर की हरियाली बढ़ा सकता है.

Photo: Pixabay

एवोकाडो का बीज धोकर साफ करें और उसके नुकीले हिस्से को ऊपर रखें.

Photo: Pixabay

बीज में 3–4 टूथपिक लगाकर उसे पानी से भरे गिलास में इस तरह रखें कि नीचे का हिस्सा पानी में डूबा रहे. 

Photo: Pixabay

गिलास को धूप वाली जगह रखें और हर कुछ दिन में पानी बदलते रहें.

Photo: Pixabay

करीब 2–6 हफ्तों में जड़ें और अंकुर निकलने लगते हैं.

Photo: Pixabay

जब पौधा थोड़ा बड़ा हो जाए, तो इसे मिट्टी से भरे गमले में लगा दें.

Photo: Pixabay

सही धूप और हल्का पानी देने से यह एक सुंदर इनडोर प्लांट बन जाता है.

Photo: Pixabay

Read Next