गमले में भी उगा सकते हैं आंवला, जानें आसान तरीका

2 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

आंवला यानी भारतीय गूसबेरी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद फल है. अच्छी बात यह है कि अब इसे छत, बालकनी या छोटे घरों में गमले में भी उगाया जा सकता है.

Photo: Pixabay

सही गमला, मिट्टी और देखभाल से यह पौधा सालों तक फल देता है. आंवला के लिए 18–24 इंच गहरा गमला जरूरी होता है, ताकि जड़ें ठीक से फैल सकें.

Photo: Pixabay

मिट्टी अच्छी जल-निकास वाली होनी चाहिए, इसके लिए गार्डन मिट्टी, रेत और जैविक खाद मिलाकर इस्तेमाल करें.

Photo: Pixabay

तेज फल पाने के लिए नर्सरी से ग्राफ्टेड पौधा लगाना बेहतर रहता है. पौधे को रोज़ 6–8 घंटे धूप चाहिए.

Photo: Pixabay

पानी जरूरत के अनुसार दें, ध्यान रखें कि गमले में पानी जमा न हो. साल में एक-दो बार जैविक खाद डालें और हल्की छंटाई करते रहें.

Photo: Pixabay

सही देखभाल के साथ ग्राफ्टेड आंवला पौधा 3–4 साल में फल देना शुरू कर देता है.

Photo: Pixabay