28 August 2025
आजतक ग्रीकल्चर डेस्क
ग्लैडियोलस एक ऐसा फूल है, जिसकी मार्केट में हमेशा डिमांड रहती है. शादी-ब्याह हो या त्योहारों और स्वागत समारोह, गुलदस्ते, बुके के लिए इसकी सबसे ज्यादा मांग होती है.
Credit: Pixabay
इसकी खेती करना काफी आसान है, जिससे किसान कम समय में शानदार मुनाफा कमा सकते हैं.
Credit: Pixabay
ग्लैडियोलस मुख्य रूप से सर्दियों में उगाया जाने वाला फूल है. सितंबर-अक्टूबर का समय ग्लैडियोलस की खेती के लिए बेहतर होता है.
Credit: Pixabay
इतना ही नहीं, मध्यम जलवायु वाले इलाकों में इसकी खेती लगभग पूरे साल की जा सकती है.
Credit: Pixabay
ग्लैडियोलस की हजारों किस्में हैं, लेकिन मुख्य रूप से पीले, सफेद, गुलाबी और लाल रंग के फूलों की मांग सबसे ज्यादा रहती है.
Credit: Pixabay
इसकी खेत की तैयारी के समय 5 से 6 टन अच्छी सड़ी हुई कंपोस्ट, 80 किलो नाइट्रोजन, 160 किलो फास्फोरस और 80 किलो पोटाश प्रति एकड़ लगती है.
Credit: Pixabay
ग्लैडियोलस की बुआई इसके कंद (बल्ब) से होती है, जो आलू की तरह दिखते हैं. एक एकड़ खेत में लगभग 60 हजार कंदों की जरूरत होती है.
Credit: Pixabay
रोपाई से पहले कंदों को 0.2% कार्बेंडाजिम के घोल में डुबोकर साफ कर लें. फिर इसकी बुआई करें.
Credit: Pixabay
इसकी बुआई आलू की तरह दो तरीकों से की जा सकती है- पहला, क्यारियां बनाकर लाइनों में- दूसरा - खेत में आलू की तरह मेड़ (रिज) बनाकर.
Credit: Pixabay
आमतौर पर रोपण के 60 से 120 दिनों के बाद इसमें फूल आने शुरू हो जाते हैं, जिसके बाद आप इसे तोड़ सकते हैं.
Credit: Pixabay