रोज 50 लीटर तक दूध देती है ये देसी गाय, पशुपालक हो सकते हैं मालामाल

26 Dec 2025

 Photo: Pexels

पशुपालक अगर बेहतर मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो उन्हें सही नस्ल की गाय का पालन करना चाहिए. सही नस्ल चुनने से पशुपालक कई फायदे पा सकते हैं.

Photo: Pixabay

पशुपालन और डेयरी विभाग ने गिर गाय की खासियत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. 

Photo: X/@Dept_of_AHD

गिर गाय को सबसे ज्यादा दूध देने वाली नस्ल माना जाता है.

Photo: Pixabay

यह भारत की सबसे प्रसिद्ध देसी नस्लों में से एक है.

Video: X/@Dept_of_AHD

इस गाय का प्रमुख स्थान गुजरात के गिर जंगल हैं. इसी वजह से इसे गिर गाय कहा जाता है.

 Photo: Pixabay

यह नस्ल विशेष रूप से दूध उत्पादन के लिए जानी जाती है. सदियों से इस गाय की भारतीय कृषि और पशुपालन में खास भूमिका रही है.

Photo: Pixabay

यह गाय एक दिन में लगभग 50 लीटर तक दूध दे सकती है.

Photo: Pixabay

गिर गाय का शरीर मजबूत और लाल-भूरे रंग का होता है.

Photo: Pixabay

लंबे झूलते कान, गोल और उत्तल माथा और पीछे की ओर मुड़े हुए सींग गिर गाय की पहचान है.

Photo: Pixabay

यह गाय कम चारे में भी अच्छे दूध उत्पादन की क्षमता रखती है.

Photo: Unsplash