कम मेहनत और ज्यादा स्वाद, घर में उगाएं सरसों, 4 हफ्तों में खाएं ऑर्गेनिक साग

25 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

सरसों का साग आमतौर पर खेतों में उगाया जाता है, लेकिन सही तरीके से बीज बोए जाएं तो इसे घर की बालकनी, टैरेस या छोटे गमलों में भी आसानी से उगाया जा सकता है. सर्दी इसके लिए सबसे बढ़िया मौसम है और सिर्फ 30–40 दिनों में ताज़ा हरा साग तैयार मिल जाता है.

Photo: Pixabay

गमले में अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी, जिसमें 50% गार्डन सॉइल + 30% कम्पोस्ट + 20% रेत/कोकोपीट हो.

मिट्टी तैयार करें

Photo: Pixabay

बीजों को हल्का-सा ऊपर फैलाएं और बहुत पतली मिट्टी से ढक दें.

बीज बोना

Photo: Pixabay

स्प्रे बोतल से हल्का-सा पानी दें, मिट्टी गीली रहे लेकिन भीगी न हो.

पानी दें

Photo: Pixabay

सरसों का साग 4–5 घंटे की धूप में सबसे तेजी से बढ़ता है.

धूप जरूरी

Photo: Pixabay

7–10 दिन में छोटे-छोटे हरे पत्ते आने लगेंगे.

7–10 दिन में पौधे

Photo: Pixabay

जब पत्ते बड़े और नरम हों, हल्के हाथ से काट लें तो पौधा फिर से नई पत्तियां देगा.

30–40 दिन में तैयार

Photo: Pixabay

हर 10–12 दिन बाद हल्का कम्पोस्ट या लिक्विड फर्टिलाइज़र दें.

खाद

Photo: Pixabay