16 October 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
आजकल बहुत से लोग अपने घरों या बगीचों में ऐसे पौधे चाहते हैं जो सिर्फ मौसम तक सीमित न हों, बल्कि साल भर फूल दें.
Credit: Unsplash
यदि आप भी ऐसे ही पौधों की तलाश में हैं, तो आज हम कुछ लोकप्रिय और आसानी से लगने वाले पौधों का नाम बता रहे हैं जो पूरे साल फूलते रहते हैं.
Credit: Unsplash
सदाबहार -ये पौधे ज्यादातर समय पत्तों और फूलों से भरे रहते हैं. इन्हें “बारहमासी” पौधे भी कहा जाता है क्योंकि ये मौसम की कितनी ही चुनौतियों को संभाल लेते हैं.
Credit: Pixabay
गुड़हल -इसके फूल खिलने का कोई निश्चित मौसम नहीं है. यदि मिट्टी अच्छी हो और पानी व धूप नियमित मिले, तो यह लगभग हर मौसम में फूल देता रहता है.
Credit: Pixabay
गुलाब - गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है और यह कई प्रकारों में आता है. उचित देखभाल और डी-थ्रॉनिंग (मुरझाए फूल हटा देना) से गुलाब को सालभर खिलाया जा सकता है.
Credit: AI ITG
कनेर - कनेर का फूल सुंदर और आकर्षक होता है और यह अधिकांश समय फूलों से भरा दिखाई देता है. यदि मिट्टी की नमी बनाए रखें तो यह साल भर खिल सकता है.
Credit: Pixabay
आपको बता दें पतझड़ या अत्यधिक ठंड के मौसम में कुछ पौधों में फूल खिलना कम या ना दिखेंगे.
Credit: Unsplash