29 Aug 2025
Photo: PEXELS
होम गार्डनिंग करने वाले लोग चाय छानने के बाद बची हुई चाय की पत्ती को पौधों में डालकर खाद के तौर पर इस्तेमाल करते हैं.
Photo: PEXELS
चाय पत्ती से बने खाद में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा होती है, जो पौधे की ग्रोथ के लिए जरूरी है.
Photo: PEXELS
यूं तो चाय पत्ती का खाद पौधों के लिए फायदेमंद बताया जाता है. लेकिन चाय पत्ती के खाद को गलत समय और गलत मात्रा में इस्तेमाल करने पर पौधे सूख सकते हैं.
Photo: PEXELS
नाइट्रोजन की अधिक मात्रा होने से पौधों की ग्रोथ रुक सकती है इसलिए हमेशा एक निश्चित मात्रा में ही चाय पत्ती की खाद का इस्तेमाल करना चाहिए.
Photo: PEXELS
6-10 इंच वाले पौधों के लिए 30 दिनों के अंतराल में 1-2 चम्मच चाय की पत्ती का खाद पर्याप्त होता है.
Photo: PEXELS
1 फीट से अधिक वाले पौधों में 40-45 दिनों में एक मुट्ठी खाद डाल सकते हैं. ध्यान रहे खाद डालने के बाद पानी जरूर डालें ताकि खाद मिट्टी के साथ अच्छी तरह से मिल जाए.
Photo: PEXELS
तीन महीने में तैयार होने वाले पौधों के लिए 1 बार ही खाद पर्याप्त होता है. जिन पौधों को तैयार होने में 6 महीने या उससे भी अधिक का समय लगता है उसमें हर महीने खाद डाल सकते हैं.
Photo: PEXELS