7 Nov 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
सर्दियों में अक्सर बगीचा या घर की बालकनी सुस्त लगने लगती है लेकिन कुछ भारतीय फूलों को अपनाकर आप अपने घर को ठंड में भी जीवंत और खुशबूदार रख सकते हैं. ये फूल न सिर्फ सुंदर हैं, बल्कि ठंड सहने की क्षमता भी रखते हैं.
Photo: Pixabay
गुलाब हर भारतीय बगीचे का मुख्य आकर्षण हैं. सर्दियों में गुलाब के फूल खासतौर पर खिलते हैं और उनकी सुगंध घर को महका देती है. इसे रोजाना हल्का पानी और धूप की जरूरत होती है.
Photo: Pixabay
गेंदा भारतीय त्यौहारों और सजावट में लोकप्रिय फूल है. यह ठंड को बर्दाश्त कर सकता है और लगातार फूल देता है. गेंदा को हल्की धूप और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी चाहिए.
Photo: Pixabay
चमेली छोटे, सफेद और सुगंधित फूलों वाला पौधा है. इसकी खुशबू सर्दियों में भी घर को महकाती रहती है. इसे हल्की धूप और नियमित पानी की जरूरत होती है.
Photo: Pixabay
गुलमोहर अपने बड़े और लाल फूलों के लिए जाना जाता है. सर्दियों में अगर पौधे को हल्की धूप और सुरक्षित स्थान पर रखा जाए तो ये सुन्दर फूल देता है.
Photo: Pixabay
भारत में क्रिसैंथेमम सर्दियों में आसानी से खिलता है. यह पौधा रंग‑बिरंगे फूल देता है और घर को प्राकृतिक रूप से सजाता है.
Photo: Pixabay
एलोवेरा सिर्फ औषधीय पौधा नहीं है, इसके पतले फूल सर्दियों में खिलते हैं. ये छोटे फूल घर या बालकनी में अलग रंग और आकर्षण जोड़ते हैं.
Photo: Pixabay