गमले में ऐसे उगाएं चिया बीज, 10 दिन में दिखेगा असर

26 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर आप चिया बीज घर पर उगाना चाहते हैं, तो इसके लिए ज़्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है.

Photo: Pixabay

गमला, ट्रे, जार या नारियल कोइर जैसे साधनों से चिया बीज आसानी से उगाए जा सकते हैं.

Photo: Pixabay

चिया के बीज मिट्टी की सतह पर हल्के से बिखेरें और रोज़ पानी की हल्की फुहार दें.

Photo: Pixabay

बस बीजों को हल्की नमी और 4–6 घंटे की धूप दें.

Photo: Pixabay

7–10 दिनों में चिया के हरे अंकुर तैयार हो जाते हैं.

Photo: Pixabay

जबकि पूरा पौधा 2–3 महीने में विकसित होता है.

Photo: Pixabay

यह तरीका सेहतमंद और किफायती दोनों है.

Photo: Pixabay