26 Dec 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आप चिया बीज घर पर उगाना चाहते हैं, तो इसके लिए ज़्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है.
Photo: Pixabay
गमला, ट्रे, जार या नारियल कोइर जैसे साधनों से चिया बीज आसानी से उगाए जा सकते हैं.
Photo: Pixabay
चिया के बीज मिट्टी की सतह पर हल्के से बिखेरें और रोज़ पानी की हल्की फुहार दें.
Photo: Pixabay
बस बीजों को हल्की नमी और 4–6 घंटे की धूप दें.
Photo: Pixabay
7–10 दिनों में चिया के हरे अंकुर तैयार हो जाते हैं.
Photo: Pixabay
जबकि पूरा पौधा 2–3 महीने में विकसित होता है.
Photo: Pixabay
यह तरीका सेहतमंद और किफायती दोनों है.
Photo: Pixabay