पोल्ट्री बिजनेस में चाहिए तगड़ी कमाई? करें ये जरूरी काम

17 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

हमारे देश में लाखों लोग पोल्ट्री कारोबार से जुड़ें हुए हैं.

Credit: Pexels

पोल्ट्री फार्म का मुनाफा मुर्गियों के अंडा उत्पादन पर ही निर्भर करता है.

Credit: Pixabay

सर्दियों में अंडे की डिमांड भी बढ़ जाती है. आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो अंडा उत्पादन में मददगार हो सकता है.

Credit: Pixabay

पोल्ट्री एक्सपर्ट की मानें तो मुर्गियों को रोजाना फीड में प्रोटीन, कैल्शियम और जरूरी पोषक देना बहुत आवश्यक है.

Credit: Pixabay

पोषक तत्व को पूरा करने के लिए मुर्गियों का फीड बेहद अच्छी क्वालिटी और पौष्टिक भरा रखें.

Credit: Pixabay

साथ ही पोल्ट्री फार्म में लाइट की व्यवस्था अच्छी रखें. इससे मुर्गियों को अंडा देने के चक्र को विनियमित करने में मदद मिलेगी.

Credit: Pexels

मुर्गियों को रोजाना कम से कम 16 घंटे की लाइट की जरूरत होती है.

Credit: Pexels

इसके साथ ही, बेवजह की गतिविधियां, शोर, और भीड़भाड़ मुर्गियों को तनाव देती हैं, जिससे अंडा उत्पादन घट सकता है.

Credit: Pexels

फार्म में ताजा और साफ पानी की व्यवस्था करें. मुर्गियों को साफ पानी मिलेगा तो अंडा उत्पादन भी बढ़ेगा.

Credit: Pexels