18 June 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
कटहल एक ऐसा फल है जिसे सब्जी, अचार, पकौड़े या कोफ्ता के रूप खाया जाता है.
Credit: Pinterest
दुनिया के सबसे बड़े फलों में एक कटहल को भारतीय भोजन में खास तौर पर परोसा जाता है.
Credit: Pinterest
आज हम आपको बता रहे हैं कि कटहल का पौधा केवल बगीचा में ही नहीं गमले में भी लगाया जा सकता है.
Credit: Pinterest
आपके घर में अगर अच्छी धूप आती है तो एक बड़े गमले में कटहल उगा सकते हैं.
Credit: Pinterest
घर में कटहल उगाने के लिए कटहल के बीजों को बड़े गमले या कंटेनर में मिट्टी तैयार कर बो दें.
Credit: Pinterest
आप चाहें तो नर्सरी से कटहल का पौधा भी घर में लगा सकते हैं. 2-3 साल में इसमें फल लगना शरू हो जाएगा.
Credit: Pinterest
पौधा लगाने के बाद नियमित रूप से 30-40 दिन में इसमें जैविक खाद डालें और उसकी कटिंग करते रहें.
Credit: Pinterest
मिट्टी को हमेशा थोड़ा नम रखें, लेकिन पानी ज्यादा न दें. कटहल को पूरा दिन की धूप चाहिए.
Credit: Pinterest