बगीचा नहीं तो कोई बात नहीं... कटहल अब गमले में ऐसे उगाएं

18 June 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

कटहल एक ऐसा फल है जिसे सब्जी, अचार, पकौड़े या कोफ्ता के रूप खाया जाता है.

Credit: Pinterest

दुनिया के सबसे बड़े फलों में एक कटहल को भारतीय भोजन में खास तौर पर परोसा जाता है.

Credit: Pinterest

आज हम आपको बता रहे हैं कि कटहल का पौधा केवल बगीचा में ही नहीं गमले में भी लगाया जा सकता है.

Credit: Pinterest

आपके घर में अगर अच्छी धूप आती है तो एक बड़े गमले में कटहल उगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

घर में कटहल उगाने के लिए कटहल के बीजों को बड़े गमले या कंटेनर में मिट्टी तैयार कर बो दें.

Credit: Pinterest

आप चाहें तो नर्सरी से कटहल का पौधा भी घर में लगा सकते हैं. 2-3 साल में इसमें फल लगना शरू हो जाएगा.

Credit: Pinterest

पौधा लगाने के बाद नियमित रूप से  30-40 दिन में इसमें जैविक खाद डालें और उसकी कटिंग करते रहें.

Credit: Pinterest

मिट्टी को हमेशा थोड़ा नम रखें, लेकिन पानी ज्यादा न दें. कटहल को पूरा दिन की धूप चाहिए.

Credit: Pinterest