गुड़हल, गेंदा, चमेली के पौधों में डालें ये पानी, फूलों से लद जाएंगी डाली

27 October 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

ठंड के मौसम में गुड़हल, चमेली या गेंदा के पौधों में फूल आना कम हो जाता है.

Credit: Facebook

हम आपको एक ऐसे पानी के बारे में बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल से पौधों की डाली फूलों से भर जाएगी.

Credit: Terrace Gardening Facebook

पानी जैसे दिखने वाले इस खाद को महीने में केवल दो बार डालना है.कम खर्च में ही आपको चौंकाने वाले नतीजे मिलेंगे.

Credit: Terrace Gardening Facebook

इस खाद को बनाने के लिए एक ड्रम में 200 लीटर पानी डालें. अब उसमें 10 किलो ताजा गाय का गोबर, 10 लीटर गाय का मूत्र, 1 किलो बेसन , 1 किलो पुराना गुड़ और 1 किलो मिट्टी मिलाएं.

Credit: Terrace Gardening Facebook

इन सब चीजों को मिलाने के बाद इस मिश्रण को 48 घंटे के लिए छाया में रख दें. 2 से 4 दिन बाद यह मिश्रण इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा.

Credit: AI

इस पानी वाले खाद की मदद से पौधों की जड़ों को कवक, मिट्टी से पैदा होने वाली बीमारियों और बीजों को नुकसान से बचाया जा सकता है.

Credit: Terrace Gardening Facebook

यह एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल की तरह काम करता है. इसे डालने के बाद आपके पौधों फूलों से भर जाएंगे.

Credit: Terrace Gardening Facebook