27 October 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
ठंड के मौसम में गुड़हल, चमेली या गेंदा के पौधों में फूल आना कम हो जाता है.
Credit: Facebook
हम आपको एक ऐसे पानी के बारे में बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल से पौधों की डाली फूलों से भर जाएगी.
Credit: Terrace Gardening Facebook
पानी जैसे दिखने वाले इस खाद को महीने में केवल दो बार डालना है.कम खर्च में ही आपको चौंकाने वाले नतीजे मिलेंगे.
Credit: Terrace Gardening Facebook
इस खाद को बनाने के लिए एक ड्रम में 200 लीटर पानी डालें. अब उसमें 10 किलो ताजा गाय का गोबर, 10 लीटर गाय का मूत्र, 1 किलो बेसन , 1 किलो पुराना गुड़ और 1 किलो मिट्टी मिलाएं.
Credit: Terrace Gardening Facebook
इन सब चीजों को मिलाने के बाद इस मिश्रण को 48 घंटे के लिए छाया में रख दें. 2 से 4 दिन बाद यह मिश्रण इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा.
Credit: AI
इस पानी वाले खाद की मदद से पौधों की जड़ों को कवक, मिट्टी से पैदा होने वाली बीमारियों और बीजों को नुकसान से बचाया जा सकता है.
Credit: Terrace Gardening Facebook
यह एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल की तरह काम करता है. इसे डालने के बाद आपके पौधों फूलों से भर जाएंगे.
Credit: Terrace Gardening Facebook