14 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आपके घर के गमले में पौधे कमजोर, सूखी पत्तियों से झुकते या ग्रोथ रोक लेते हैं, तो मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी एक बड़ी वजह हो सकती है. सिर्फ पानी देने से यह नहीं सुधरता, सही खाद (fertilizer) देना जरूरी है.
Photo: Pexels
पौधों को धीरे-धीरे पोषण देती है और मिट्टी की उर्वरता बढ़ाती है. 1 लीटर पानी में 10 ग्राम घोलकर पौधे को दें.
Photo: Pexels
जब पौधा बहुत कमजोर हो या सूख रहा हो, तो यह तुरंत ऊर्जा देने में मदद करता है. पानी में घोलकर जड़ों के पास डालें.
Photo: Pexels
प्राकृतिक विकल्प के रूप में इस्तेमाल करें, मिट्टी में डालने या पानी में मिलाकर देने से जड़ें मजबूत होती हैं.
Photo: Pexels
बेल वाले पौधों (जैसे मनी प्लांट) के लिए बेहद उपयोगी, 1 लीटर पानी में 3–5 ग्राम घोल देना होता है.
Photo: Pexels
यह एक गरम खाद है जो 5 दिनों के भीतर असर दिखाता है, 100 ग्राम खली को 3 दिन भिगोकर पतला घोल बनाकर दें.
Photo: Pexels
इन खादों को संतुलित मात्रा में ही इस्तेमाल करें, ज़्यादा देने से जड़ें जल सकती हैं. नियमित पानी, धूप और छंटाई के साथ सही खाद देने से पौधे फिर से हरे-भरे और स्वस्थ दिखने लगते हैं.
Photo: Pexels