अक्टूबर में इन तरीकों से करें गांठ गोभी की खेती, होगी तगड़ी कमाई

07 October 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क 

गांठ गोभी (Kohlrabi) की मांग अब तेजी से बढ़ रही है. इसकी खेती करके किसान मोटी कमाई कर सकते हैं.

Credit: PIXABAY

गांठ गोभी की बुवाई के लिए अक्टूबर से नवंबर का समय सबसे उपयुक्त होता है.

Credit: PIXABAY

पोषण और स्वास्थ्य लाभ के कारण इसकी बाजार में अच्छी कीमत भी मिलती है.

Credit: PIXABAY

ठंड और नम वाले मौसम में फसल की वृद्धि अच्छी होती है. इसलिए यह महीना इसकी खेती के लिए बेस्ट है.

Credit: PIXABAY

फसल अच्छा हो इसके लिए खेत की गहरी जुताई करें और इसमें 20-25 टन प्रति हेक्टेयर सड़ी हुई गोबर की खाद मिलाएं.

Credit: PIXABAY

इसके बाद मिट्टी को समतल कर लें. कतारों के बीच 30-40 सेंटीमीटर और पौधों के बीच 25 सेंटीमीटर की दूरी रखें.

Credit: PIXABAY

शुरुआत में नमी बनाए रखने के लिए सिंचाई करें, लेकिन बाद में हर 10–12 दिन के अंतराल पर सिंचाई करें.

Credit: PIXABAY

यदि आप जैविक खेती करना चाहते हैं, तो कीट नियंत्रण के लिए नीम का अर्क छिड़क सकते हैं.

Credit: PIXABAY

सही देखभाल करने पर गांठ गोभी की फसल लगभग 2 महीने में तैयार हो जाती है. एक एकड़ में औसतन 200-250 क्विंटल तक पैदावार मिलती है.

Credit: PIXABAY

बाजार में इसकी थोक कीमत 25-30 रुपये प्रति किलो तक रहती है. इस हिसाब से किसान बढ़िया कमाई कर सकते हैं.

Credit: PIXABAY