किसान मोबाइल से फोटो करेंगे अपलोड, पौधों का रोग पता चल जाएगा, ये है वो ऐप...

11 Dec 2025

Photo: Pixabay

किसान अपने मोबाइल की मदद से पौधों के रोगों की पहचान कर सकते हैं .  रोगों की पहचान करने से किसान इनसे होने वाले नुकसान को समय से रोक सकते हैं.

Photo: Pexels

इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एग्रीकल्चर इंडिया ने दी है.

Photo: X/@AgriGoI

एग्रीकल्चर इंडिया ने बताया कि डिजिटल खेती के जरिए किसान फोटो अपलोड कर पौधों के रोग पहचान सकते है.

Photo: Unsplash

किसान मोबाइल से पौधों की फोटो लेकर ICAR/KVK की ऐप्स पर अपलोड कर सकते हैं.

Photo: Pixabay

इससे पौधों पर होने वाले शुरुआती रोगों का पता लगाया जा सकता है.

Photo: Unsplash

रोग की पहचान होने के बाद किसान समय पर दवा या जैविक घोल का उपयोग कर नुकसान से बच सकते हैं.

Photo: Unsplash

एग्रीकल्चर इंडिया ने बताया कि डिजिटल खेती मौसम, बाजार और सिंचाई प्रबंधन को भी आसान बनाती है.

Photo: Unsplash