2 Dec 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
बैंगन के पौधे का फूल न आना आम समस्या है, खासकर गमले या कंटेनर में उगाते समय. सही देखभाल और कुछ छोटे बदलाव से इस समस्या का समाधान हो सकता है.
Photo: Pixabay
बैंगन को रोज़ 6–8 घंटे सीधी धूप जरूर मिले. कम धूप में फूल नहीं आते और फल बनने में भी देर होती है.
Photo: Pixabay
बैंगन 20–30°C में सबसे अच्छी तरह फूल देता है. बहुत ठंड या बहुत गर्म मौसम में फूल कम आते हैं.
Photo: Pixabay
मिट्टी हमेशा हल्की नमी में रखें. ज्यादा पानी या सूखी मिट्टी दोनों ही फूल आने में बाधा डालते हैं.
Photo: Pixabay
नाइट्रोजन की मात्रा बहुत अधिक होने पर पौधा केवल पत्तियाँ बनाता है, फूल नहीं. फॉस्फोरस और पोटेशियम युक्त खाद दें, जिससे फूल और फल बढ़ें.
Photo: Pixabay
लंबी या कमजोर शाखाओं को छांटें. इससे पौधा ऊर्जा फूल और फल बनाने में लगा सकता है.
Photo: Pixabay
पौधे की लंबी शाखाओं को सहारे से बांधें. इससे शाखाएं टूटती नहीं और फूल अच्छी तरह खिलते हैं.
Photo: Pixabay
पौधे में पत्ती खाने वाले कीट या रोग होने पर फूल कम आते हैं.नियमित रूप से घरेलू कीटनाशक या साबुन के पानी का छिड़काव करें.
Photo: Pixabay
गमले में बैंगन के पौधे को फूल आने में 2–3 महीने लग सकते हैं. नियमित देखभाल और उपरोक्त टिप्स से फूल जल्दी आने लगेंगे.
Credit: Credit name