घर की बालकनी में आसानी से उगाई जा सकती हैं ये 5 सब्जियां

19 June 2025

शहरों में अब गार्डनिंग का चलन बढ़ रहा है. लोग घर की बालकनी में पौधे उगाना पसंद कर रहे हैं.

Vegetables to grow in balcony

आज हम आपको कुछ सब्जियां बताएंगे जिन्हें आप आसानी से उगाकर अपनी बालकनी को छोटा किचन गार्डन बना सकते हैं.

Vegetables to grow in balcony

रंग-बिरंगी शिमला मिर्च को आप आसानी से घर में उगा सकते हैं. इस सब्जी को ढेर सारी धूप चाहिए होती है. गर्मियों में इस सब्जी को जल्दी और आराम से उगाया जा सकता है.

Bell pepper/Capsicum

हरी मिर्च हर खाने में इस्तेमाल होने वाली चीज है और इसे छोटी सी जगह में आसानी से उगाया जा सकता है. इस पौधे को कोई खास देखभाल की जरूरत भी नहीं होती.

Chillies

लहसुन को भी गमले में आसानी से उगाया जा सकता है. 2 महीने में आप लहसुन को उगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Garlic

जड़ वाली सब्जियों में मूली तेजी से बढ़ने वाली सब्जी है. जो बालकनी में लगाने के लिए एक बेहद ऑप्शन है. इसे उगाने के 40-50 दिनों के अंदर इस्तेमाल किया जा सकता है.

Radish

टमाटर को भी घर की बालकनी में आसानी से उगाया जा सकता है. इस पौधे को भी ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है. 

Tomatoes