31 Oct 2025
Photo: Unsplash
क्या आप जानते हैं पशुओं के कान में लगा पीला टैग किस काम आता है और इसे पशु आधार कहा जाता है.
Photo: Unsplash
कुछ लोग मानते हैं कि पशुओं के कान पर लगा पीला टैग बस एक नंबर होता है. इसका कोई अन्य फायदा नहीं है.
Photo: Unsplash
लेकिन बता दें, पशुओं के कान में लगा ये पीला टैग पशुओँ की पहचान ही नहीं बल्कि डिजिटल आईडी भी है.
Photo: Unsplash
इस टैग के कई फायदे हो सकते हैं. इसे पशु आधार बताया जाता है.
Photo: Unsplash
डिपार्टमेंट ऑफ एनीमल हसबेंड्री एंड डेयरीइंग ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है.
Photo: X/@Dept_of_AHD
डिपार्टमेंट ऑफ एनीमल हसबेंड्री एंड डेयरीइंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर बताया है कि पशुओं के कान में लगा टैग पशु आधार है.
Photo: X/@Dept_of_AHD
इस पीले टैग की मदद से पशु का पूरा रिकॉर्ड रखा जा सकता है.
Photo: Unsplash
इससे पशुओं के टीकाकरण, प्रजनन, नस्ल, उत्पादन आदि की जानकारी डिजिटल रुप में दर्ज की जाती है.
Photo: Unsplash