सर्दियों में करी‑पत्ता को रखें हरा‑भरा, अपनाएं ये आसान टिप्स

03 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

ठंड, कम धूप और ओले से करी पत्ता प्रभावित हो सकता है. सही देखभाल से पत्तियां हरी‑भरी और पौधा स्वस्थ रहता है.

Photo: Pixabay

पौधे को रोज़ाना कम‑से‑कम 4–5 घंटे सूर्य की रौशनी मिले. ठंडी हवा से बचाएं.

Photo: Pixabay

मिट्टी हल्की गीली हो तो ही पानी दें, ज्यादा पानी जड़ों को नुकसान पहुंचा सकता हैं.

Photo: Pixabay

गमले को प्लास्टिक, कपड़ा या सूखी घास से ढकें, छोटे पौधों को रात में अंदर रख सकते हैं.

Photo: Pixabay

सर्दियों में भारी कटाई या फर्टिलाइज़र नहीं दें, केवल सूखी पत्तियां हटाएं.

Photo: Pixabay

मिट्टी को ढकने के लिए सूखी पत्तियां या हल्की घास का इस्तेमाल करें, नमी बनी रहेगी और जड़ें ठंडी से सुरक्षित रहेंगी.

Photo: Pixabay

सर्दियों में पत्तियां हल्की पीली हो सकती हैं या कुछ झड़ सकती हैं, यह सामान्य है. पौधा धीरे‑धीरे बढ़ता है, इसलिए बड़ी देखभाल के लिए वसंत का इंतजार करें.

Photo: Pixabay