19 Sep 2025
Phxoto: Pixabay
कई बार खीरे के पत्तों का रंग भूरा पड़ने लगता है, जो फसल के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है. आइए जानते हैं इसके क्या कारण हो सकते हैं.
Phxoto: Pixabay
बताया जाता है कि खीरे के पत्तों का भूरा होना शुरुआती समस्या का संकेत हो सकता है.
Phxoto: Pixabay
पाउडरी फफूंदी और डाउनी फफूंदी दोनों ही खीरे को प्रभावित कर सकती हैं.
Phxoto: Pixabay
ककड़ी बीटल पौधों में छेद कर देते हैं, जिससे पत्तियां सूख जाती हैं और भूरी हो सकती हैं.
Phxoto: Pixabay
पोषक तत्वों की कमी से पत्तियों पर भूरे धब्बे बन सकते हैं.
Phxoto: Pixabay
स्पाइडर माइट्स बेहद छोटे लेकिन खतरनाक कीट होते हैं, खीरे की पत्तियों पर छोटे-छोटे धब्बे का कारण स्पाइडर माइट्स भी हो सकते हैं,
Phxoto: Pixabay
बताया जाता है कि खीरे के पौधे फंगल समस्याओं के प्रति संवेदनशील होते हैं, जिनमें कुकुर्बिट एन्थ्राक्नोज भी शामिल हो सकते हैं, जो पत्तियों पर भूरे धब्बे पैदा करते हैं.
Phxoto: Pixabay