गाय-भैंस को सर्दियों में इस तरह खिलाएं चारा, बहने लगेगी दूध की धारा!

24 October 2024

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

तापमान कम होने के साथ ही पशुओं के दूध उत्पादन को बनाए रखना पशुपालकों के लिए एक चुनौती बन जाता है.

Credit: Pixabay

सर्दी में पशु के शरीर को अतिरिक्त ऊर्जा और गर्मी की जरूरत होती है.

Credit: Unsplash

अगर इस मौसम में आहार पर खास ध्यान दिया जाए, तो दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों बनी रहती है.

शरीर को गर्मी और ऊर्जा देने वाले आहार जैसे भूसा, गुड़, दलिया, मक्का, ज्वार और सरसों की खली बहुत उपयोगी होते हैं.

Credit: Pixabay

वहीं, प्रोटीन की पूर्ति के लिए मूंगफली या अलसी की खली देना फायदेमंद रहता है.

Credit: Pixabay

साथ ही संतुलित आहार के लिए हरे और सूखे चारे का मिश्रण सबसे बेहतर माना गया है.

Credit: Pixabay

बेहतर दूध उत्पादन के लिए कैल्शियम और पानी की भूमिका बेहद अहम है.

Credit: Pixabay

ठंड में गायों को गुनगुना पानी पिलाना जरूरी है, साथ ही दानों को गर्म पानी में फुलाना भी चाहिए ताकि उनका पाचन तंत्र सही रहे.

Credit: Pixabay

कभी-कभी मक्का या जौ जैसे अनाज को उबालकर दें, ये गायों के लिए आसानी से पचने वाले होते हैं.

Credit: Pixabay

ठंड में गायों को गर्म रखने के लिए उन्हें सूखा और मुलायम बिस्तर देना चाहिए, जैसे- पुआल या पराली आदि का बिस्तर बनाएं.

Credit: Pixabay