बाल्टी भरकर दूध देती है इस देसी नस्ल की गाय, पशुपालकों को तगड़ी कमाई!

22 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

भारत के किसान अब डेयरी फार्मिंग की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. खेती के साथ डेयरी व्यवसाय से भी किसानों को अच्छी आमदनी हो रही है.

Photo: Pexels

पशुपालक हमेशा गाय-भैंस की ऐसी नस्ल की तलाश में रहते हैं जो अधिक मात्रा में दूध देने में सक्षम हो. गिर गाय का पालन करके पशुपालक सालाना तगड़ी कमाई कर सकते हैं.

Photo: Pexels

पशुपालकों के लिए गिर गाय दूध उत्पादन के लिहाज से बेहद लाभकारी है.पशुपालक इसे 'दूध की रानी' भी कहते हैं. 

Photo: Pexels

हालांकि, दूध उत्पादन के लिहाज से गिर गाय उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा के पशुपालकों के लिए भी उपयुक्त है.

Photo: Pixabay

हालांकि, दूध उत्पादन के लिहाज से गिर गाय उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा के पशुपालकों के लिए भी उपयुक्त है.

Photo: Pixabay

उचित आहार मिलने पर ही गिर गाय अधिक दूध देती है. इसके लिए पशुपालक गाय को सूखा और हरा चारा दोनों खिलाएं.

Photo: Unsplash

चारा के रूप में ज्वार, जई, बरसीम और मक्का के पत्ते दें. वहीं, विशेष पशु आहार में गेहूं, मक्का, जौ, चना और मूंगफली या सरसों की खली को भुरभुरा पीसकर गुड़ के पानी में मिलाकर खिलाएं.

Photo: Pexels

इसके अलावा गाय का गोबर और गोमूत्र बेचकर अतिरिक्त आय प्राप्त की जा सकती है.

Photo: AP

Read Next