18 Dec 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
सर्दियों में गुलाब के पौधों की देखभाल को लेकर बागवानों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि क्या ठंड में इन्हें ढकना चाहिए या नहीं. विशेषज्ञों के अनुसार, यह पूरी तरह मौसम और तापमान पर निर्भर करता है.
Photo: Pexels
सर्दियों में गुलाब को ढकना तापमान और इलाके पर निर्भर करता है.
Photo: Pexels
अगर तापमान लगातार 0°C से नीचे जा रहा हो, तो पौधे को ढकना फायदेमंद होता है.
Photo: Pexels
हल्की सर्दी में गुलाब को ढकने की जरूरत नहीं होती.
Photo: Pexels
जड़ों की सुरक्षा के लिए सूखी पत्तियां, मल्च या मिट्टी की परत डालें.
Photo: Pexels
गमले वाले गुलाब को दीवार या सुरक्षित जगह पर रखें.
Photo: Pexels
प्लास्टिक से सीधे ढकने से बचें, इससे नमी फंसकर पौधा खराब हो सकता है.
Photo: Pexels