'सफेद सोने' की बढ़ी चमक, 8,500 रुपये क्विंटल कपास का रेट

19 Jan 2026

Image- Unsplash

महाराष्ट्र के अकोला जिले में कपास (सफेद सोना) के दाम बहुत बढ़ गए हैं. कुछ जगहों पर दाम 8,000 से 8,035 रुपये किलो तक पहुंच गया है.

Image- Unsplash

सीजन शुरू होने पर कपास 6,500 से 7,000 रुपये प्रति क्विंटल के बीच था, लेकिन अब अचानक तेजी आई है.

Image- Unsplash

निजी व्यापारी सरकारी एमएसपी से ज्यादा भाव पर खरीद रहे हैं, इसलिए किसान सीसीआई की बजाय उन्हें बेच रहे हैं.

Image- Unsplash

बता दें कि 2025-26 के लिए सरकार ने मध्यम धागे वाली कपास का एमएसपी 7,710 रुपये और लंबे धागे का 8,110 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है.

Image- Unsplash

वहीं, कपास की पैदावार कम होने के वजह से बाजार में कम ही कपास आ रही है. सरकी (कपास बीज) के दाम (3,000 से 4,000+ रुपये तक) बहुत बढ़े हैं.

Image- Unsplash

ब्राजील और चीन में कपास की बुवाई कम होने की खबर है, जिससे दुनिया में उत्पादन घटने की आशंका है.

Image- Unsplash

भारत में कपास आयात पर 11% ड्यूटी 1 जनवरी 2026 से फिर लागू हो गई है. इसलिए बाहर से कम कपास आ रही है और घरेलू दाम बढ़ रहे हैं.

Image- Unsplash

Read Next