मनी प्लांट को सुखा सकती हैं ये 4 गलतियां, सर्दियों में ऐसे रखें ख्याल

27 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

मनी प्लांट को घर और ऑफिस में लोकप्रिय माना जाता है, लेकिन सर्दियों में इसकी देखभाल में अक्सर लोग कुछ गलतियां कर बैठते हैं. ये गलतियां पौधे की सेहत और नई पत्तियों की वृद्धि को प्रभावित कर सकती हैं.

Photo: Pexels

सर्दियों में मिट्टी की नमी कम होने पर भी लोग पानी ज्यादा दे देते हैं, जिससे जड़ सड़ सकती है. मिट्टी की ऊपरी परत सुखने पर ही हल्का पानी दें.

अत्यधिक पानी देना

Photo: Pexels

दिन छोटे होने के कारण पौधों को पर्याप्त सूर्य नहीं मिलता. पौधे को ऐसी जगह रखें जहां कोमल लेकिन पर्याप्त रोशनी मिले.

कम रोशनी में रखना

Photo: Pexels

ठंडी या ड्राफ्टी जगह में रखना पौधे के लिए तनावपूर्ण हो सकता है. 15‑24 ℃ के बीच स्थिर तापमान बनाए रखें.

गलत तापमान पर रखना

Photo: Pexels

भारी और जल-धारण करने वाली मिट्टी जड़ों को नुकसान पहुंचा सकती है. हल्की ड्रेनेज वाली मिट्टी का इस्तेमाल करें, जैसे पॉटिंग मिक्स में रेत या पेर्लाइट मिलाना.

गलत मिट्टी मिक्स का उपयोग

Credit: Credit name