खराब हो रहा एलोवेरा का पौधा? कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां

12 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

ऐलोवेरा का पौधा अपनी मजबूती के लिए जाना जाता है, लेकिन सही देखभाल न होने पर यह भी कमजोर पड़ सकता है. पत्तियों का पीला होना, जड़ों का गलना या पतले और लम्बे पत्ते बढ़ना अक्सर इन सामान्य गलतियों का संकेत होते हैं.

Photo: Pixabay

ऐलोवेरा अपने पत्तों में पानी जमा करता है. अधिक पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं और पत्ते पीले या नरम हो सकते हैं.

ज़्यादा पानी देना

Photo: Pixabay

केवल तब पानी दें जब मिट्टी की ऊपरी 2-3 इंच सूखी हो और सुनिश्चित करें कि गमला अच्छी तरह से ड्रेनेज करता हो.

Photo: Pixabay

पानी सही देने के बावजूद, अगर मिट्टी बहुत भारी है या गमला ड्रेनेज नहीं करता, तो जड़ें सड़ सकती हैं.

खराब ड्रेनेज

Photo: Pixabay

कैक्टस/सक्सुलेंट मिक्स का उपयोग करें या मिट्टी में बालू/पुमिस/पर्लाइट मिलाएं. टेरा कॉटा या अनग्लेज़्ड सिरेमिक गमले बेहतर रहते हैं.

Photo: Pixabay

ऐलोवेरा को तेज़ लेकिन अप्रत्यक्ष धूप पसंद है. कम रोशनी में पौधा पीला और कमजोर हो जाता है. 

प्रकाश की कमी

Photo: Pixabay

इसे पूर्व या दक्षिण की खिड़की के पास रखें और समय-समय पर घुमाएं ताकि सभी पत्तों को रोशनी मिले.

Photo: Pixabay

छाया से सीधी धूप में या ड्राफ्ट/हीटिंग वेंट के पास रखने से पत्ते जल सकते हैं या पीले/भूरे पड़ सकते हैं.

अचानक पर्यावरण में बदलाव

Photo: Pixabay

पौधा धीरे-धीरे नए स्थान पर ढालें और तापमान में अचानक बदलाव से बचाएं.

Photo: Pixabay

ऐलोवेरा को अधिक खाद की जरूरत नहीं होती, लेकिन लंबे समय तक एक ही गमले में रखने पर मिट्टी के पोषक तत्व खत्म हो सकते हैं.

पोषक तत्वों की कमी

Photo: Pixabay

हल्का संतुलित तरल खाद साल में एक-दो बार (बस वसंत या गर्मी में) दें.

Photo: Pixabay

ऐलोवेरा गर्म जलवायु का पौधा है. 10°C से नीचे तापमान में यह कमजोर हो सकता है. ठंड के महीनों में इसे घर के गर्म स्थान पर रखें.

ठंड के संपर्क में आना

Photo: Pixabay