03 Dec 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
बाग़वानी में अक्सर देखा गया है कि पौधे मिट्टी के गमलों में प्लास्टिक की तुलना में बेहतर बढ़ते हैं.
Photo: Pixabay
इसका मुख्य कारण है कि मिट्टी के गमले सांस लेने योग्य होते हैं. मिट्टी से नमी संतुलित रहती है और जड़ों को हवा मिलती है.
Photo: Pixabay
इसके अलावा, तापमान में उतार‑चढ़ाव को भी ये बेहतर संभालते हैं. वहीं, प्लास्टिक के गमले हल्के और सस्ते होते हैं.
Photo: Pixabay
लेकिन उनमें नमी अधिक रहती है और जड़ें कुछ हद तक दम घुटने का अनुभव करती हैं.
Photo: Pixabay
अगर आप पौधों को लंबी उम्र और स्वस्थ विकास देना चाहते हैं, तो मिट्टी के गमले चुनना बेहतर विकल्प है.
Photo: Pixabay
छोटे पौधों या बालकनी गार्डन के लिए हल्का मिट्टी का गमला + सही ड्रेनेज, पौधे की सेहत के लिए आदर्श रहता है.
Photo: Pixabay