मिट्टी या प्लास्टिक... पौधों के लिए कौन सा गमला बेहतर? जानिए

03 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

बाग़वानी में अक्सर देखा गया है कि पौधे मिट्टी के गमलों में प्लास्टिक की तुलना में बेहतर बढ़ते हैं.

Photo: Pixabay

इसका मुख्य कारण है कि मिट्टी के गमले सांस लेने योग्य होते हैं. मिट्टी से नमी संतुलित रहती है और जड़ों को हवा मिलती है.

Photo: Pixabay

इसके अलावा, तापमान में उतार‑चढ़ाव को भी ये बेहतर संभालते हैं. वहीं, प्लास्टिक के गमले हल्के और सस्ते होते हैं.

Photo: Pixabay

लेकिन उनमें नमी अधिक रहती है और जड़ें कुछ हद तक दम घुटने का अनुभव करती हैं.

Photo: Pixabay

अगर आप पौधों को लंबी उम्र और स्वस्थ विकास देना चाहते हैं, तो मिट्टी के गमले चुनना बेहतर विकल्प है.

Photo: Pixabay

छोटे पौधों या बालकनी गार्डन के लिए हल्का मिट्टी का गमला + सही ड्रेनेज, पौधे की सेहत के लिए आदर्श रहता है.

Photo: Pixabay