12 Dec 2025
Photo-PIXABAY
चंपा का पौधा घर, आंगन और बालकनी को सजाने के लिए बढ़िया ऑप्शन है. यह ना सिर्फ देखने में आकर्षक लगता है बल्कि पूरे साल फूलों की बहार देता है.
Photo-PIXABAY
चंपा के पौधे के लिए कम से कम 18 से 20 इंच का गमला लें. इसमें काली मिट्टी में गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाएं.
Photo-PIXABAY
नर्सरी से अच्छी किस्म का पौधा लें और घर पर तैयार किए गए गमले में लगा दें.
Photo-Unsplash
गमले में पौधा लगाने के करीब 15 दिन बाद उसमें नीम खली, सरसों खली और डीएपी डालना चाहिए. यह खाद पौधे की जड़ों को मजबूत करता है.
Photo-Pexels
चंपा के पौधे को पर्याप्त धूप की आवश्यकता होती है. हालांकि, इसे बहुत अधिक पानी की जरूरत नहीं होती.
Photo-Pexels
चंपा के पौधे पर कीट-पतंगों का प्रकोप लगभग न के बराबर होता है और चंपा के पौधे अपनी छोटी अवस्था से ही फूल देना शुरू कर देता है.
Photo-PIXABAY
जब पौधा लगभग 4 से 5 फीट की ऊंचाई पर पहुंचता है, तभी इसमें खूबसूरत और सुगंधित फूल खिलने लगते हैं.
Photo-PIXABAY
यदि इसे जमीन में लगाया जाए तो पौधा 12 से 15 फीट तक ऊंचा हो सकता है. वहीं, गमले में चमपा के पौधे की अधिकतम ऊंचाई 7 से 8 फीट तक रहती है.
Photo-PIXABAY