01 Sep 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
जब किसी को डेयरी का काम करना होता है तो पहली पसंद भैंस ही होती है.
Credit: Pixabay
लेकिन बहुत सारे इच्छुक पशुपालकों के पास पैसे की तंगी होती है.
Credit: Pixabay
हम आपको कम बजट में ही भैंस पालने का तरीका बता रहे हैं.
Credit: Pixabay
दरअसल, उन्नत नस्ल की भैंसें 50 हजार रुपए से कम में नहीं आएगी.
Credit: Pixabay
ऐसे में आप एक पड़िया खरीदें जो आराम से 25-30 हजार रुपए में मिल जाएगा.
Credit: Pixabay
भैंस से आधे दाम में करीब 2 साल की पड़िया खरीदें और अगले 1 साल तक इसे पालें.
Credit: Pixabay
करीब 3 साल की उम्र में ये पड़िया आराम से गाभिन हो जाएगी.
Credit: Pixabay
या फिर आप कोई ऐसी भैंस खरीदें जिसके 5-6 ब्यांत पूरे हो चुके हों.
Credit: Pixabay
ऐसी भैंसे सस्ते दामों में मिल जाती हैं.
Credit: Pixabay