सस्ते में शुरू करना है भैंस पालन? तो जाने लें ये तरीका

01 Sep 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

जब किसी को डेयरी का काम करना होता है तो पहली पसंद भैंस ही होती है.

Credit: Pixabay

लेकिन बहुत सारे इच्छुक पशुपालकों  के पास पैसे की तंगी होती है.

Credit: Pixabay

हम आपको कम बजट में ही भैंस पालने का तरीका बता रहे हैं.

Credit: Pixabay

दरअसल, उन्नत नस्ल की भैंसें 50 हजार रुपए से कम में नहीं आएगी.

Credit: Pixabay

ऐसे में आप एक पड़िया खरीदें जो आराम से 25-30 हजार रुपए में मिल जाएगा.

Credit: Pixabay

भैंस से आधे दाम में करीब 2 साल की पड़िया खरीदें और अगले 1 साल तक इसे पालें.

Credit: Pixabay

करीब 3 साल की उम्र में ये पड़िया आराम से गाभिन हो जाएगी.

Credit: Pixabay

या फिर आप कोई ऐसी भैंस खरीदें जिसके 5-6 ब्यांत पूरे हो चुके हों.

Credit: Pixabay

ऐसी भैंसे सस्ते दामों में मिल जाती हैं. 

Credit: Pixabay