गाय-भैंस की डाइट में शामिल करें ये दो चीजें, बाल्टी भरकर देंगी दूध

26 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

गाय-भैंस से भरपूर दूध लेने के लिए उनकी खुराक का पौष्टिणक होना भी बहुत जरूरी है.

Credit: Pexels

बैलेंस्ड डाइट भी कहा जाता है. इस तरह की खुराक से न सिर्फ पशु बाल्टी भर-भरकर दूध देते हैं, बल्कि बीमारियों से दूर रहकर हेल्दी भी बने रहते हैं.

Credit: Pexelse

साथ ही पशुओं की बच्चा देने (प्रजनन) की क्षमता भी बढ़ती और बच्चा देने के दौरान किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है.

Credit: Pexels

इसलिए अगर आप एक्सपर्ट की बताई गई 'बाई फैट' और 'बिनौला' को पशु के खुराक में  शामिल करें तो दूध उत्पादन भी बढ़ेगा और पशु की हेल्थ भी बनेगी.

Credit: Pexels

एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि गाय-भैंस को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए के लिए उनकी खुराक में बाई फैट को शामिल जरूर करें.

Credit: Pexels

शुरुआत में एक पशु को बाई फैट की 100 ग्राम भून कर या पका कर दें. कुछ दिनों बाद खुराक को 600 ग्राम प्रति दिन के हिसाब से बढ़ा सकते हैं.

Credit: Pexels

एक्सपर्ट का दावा है कि बाई फैट देने के कुछ ही समय बाद ही गाय-भैंस शारीरिक रूप से मजबूत होने लगते हैं और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अच्छी होती है.  

Credit: Pexels

इसके अलावा गाय-भैंस की खुराक में बिनौले भी शामिल करें. इससे गाय-भैंस मोटी-तगड़ी भी होगी और चमकदार भी बनेगी.

Credit: Pexels

लेकिन कच्चा बिनौला ना खिलाएं. ऐसा करने से पशु की तबीयत खराब हो सकती है. बिनौला भी भून कर या अच्छी तरह पका कर ही पशुओं को खिलाएं.  दूध उत्पादन बढ़ेगा.

Credit: Pexelse