घर में उगाएं लौकी, मिलेगा ऑर्गेनिक सब्जी का स्वाद, जानें कैसे बोएं बीज

09 Sep 2025

Photo UNSPLASH

आजकल बाजार में मिलने वाली सब्जियों में केमिकल और पेस्टीसाइड्स की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे कई तरह की बीमारियों का खतरा बना रहता है. ऐसे में घर पर ऑर्गेनिक सब्जियां उगाना उचित है.

Photo- PIXABAY

लौकी एक ऐसी सब्जी है, जो साल भर किसी भी मौसम में खाई जाती है. घर की बालकनी या छत पर आसानी से लौकी उगाई जा सकती है. 

Photo- ITG

दक्षिण भारत में जहां सर्दी कम होती है उन क्षेत्रों में अक्टूबर-नवंबर में लौकी की बुवाई होती है. आइए जानते हैं तरीका.

Photo- ITG

अच्छी गुणवत्ता वाले जैविक बीज लें और उन्हें 8-10 घंटे पानी में भिगोकर रखें, इससे अंकुरण जल्दी होता है.

Photo- AI

किसी छोटे गमले, ट्रे या कोकोपीट में मिट्टी लें और उसमें बीज लगाएं और हल्की नमी बनाएं रखें.

Photo- ITG

लगभग 7-10 दिनों में बीज अंकुरित हो जाएंगे और छोटे पौधे दिखने लगेंगे.

File Photo-PEXELS

लौकी के पौधे को अधिक धूप की जरूरत होती है, इसलिए इसे ऐसी जगह लगाएं, जहां कम से कम 6-8 घंटे धूप मिल सके.

Photo- UNSPLASH

15-20 दिनों में मिट्टी में जैविक खाद जैसे गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट, या किचन वेस्ट से बनी खाद डालें.

Photo- UNSPLASH

लौकी की बेल लंबी होती है, इसलिए इसे सहारा देना जरूरी है. अगर बेल को ठीक से सहारा नहीं मिलेगा तो पौधा कमजोर हो सकता है.

Photo- UNSPLASH

लौकी को बीज बोने के 50-60 दिन बाद तोड़ा जा सकता है. जब लौकी का रंग हल्का हरा और छिल्का मुलायम हो, तभी इसे तोड़ना चाहिए.

Photo- ITG