काली मिर्च उगाने के लिए है परफेक्ट मौसम, जान लें आसान तरीका

21 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

घर पर काली मिर्च उगाना मुश्किल नहीं है, बस सही मौसम और तरीका अपनाना ज़रूरी है. हल्का गर्म और नमी वाला मौसम काली मिर्च की बेल के लिए सबसे बेहतर माना जाता है.

Photo: Pixabay

घर पर काली मिर्च उगाना मुश्किल नहीं है, बस सही मौसम और तरीका अपनाना ज़रूरी है. हल्का गर्म और नमी वाला मौसम काली मिर्च की बेल के लिए सबसे बेहतर माना जाता है.

Photo: Pixabay

12–14 इंच का गमला लें. मिट्टी में बागवानी की मिट्टी, गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट और थोड़ी रेत मिलाएं ताकि पानी जमा न हो.

गमला और मिट्टी

Photo: Pixabay

बीज को हल्की गहराई में बोएं. कटिंग के लिए स्वस्थ बेल की 2–3 गांठ वाली टहनी लगाएं.

बीज या कटिंग

Photo: Pixabay

पौधे को सीधी तेज धूप से बचाएं. आंशिक धूप या छायादार जगह सबसे सही रहती है.

धूप और जगह

Photo: Pixabay

मिट्टी नम रखें, लेकिन ज्यादा पानी न भरने दें. हफ्ते में 2–3 बार पानी काफी है.

पानी देना

Photo: Pixabay

काली मिर्च बेल वाला पौधा है, इसलिए डंडा, जाली या दीवार का सहारा देना ज़रूरी है.

सहारा दें

Photo: Pixabay

हर 20–25 दिन में जैविक खाद डालें. समय-समय पर सूखी पत्तियां हटा दें.

देखभाल

Photo: Pixabay

सही तरीके से देखभाल करने पर काली मिर्च का पौधा तेजी से बढ़ता है और कुछ महीनों में उस पर दाने आने लगते हैं.

Photo: Pixabay

Read Next