22 Jan 2026
Photo: Pexels
ब्लैक बंगाल बकरी एक फेमस और भरोसेमंद देसी नस्ल मानी जाती है.
Photo: Unsplash
यह नस्ल पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम और ओडिशा में पाई जाती है.
Photo: Unsplash
ब्लैक बंगाल बकरी कद में छोटी होती है, लेकिन यह तेजी से ग्रोथ करती है और इसकी प्रजनन क्षमता भी अच्छी मानी जाती है.
Photo: Unsplash
इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पशुपालन और डेयरी विभाग ने दी है.
Photo: X/@Dept_of_AHD
ब्लैक बंगाल बकरी अलग-अलग जलवायु परिस्थितियों में आसानी से रह सकती है.
Video: X/@Dept_of_AHD
इस खास नस्ल का पालन सीमित संसाधनों और कम देखभाल में भी किया जा सकता है.
Photo: Unsplash
यह नस्ल छोटे और सीमांत पशुपालकों की खास पसंद मानी जाती है. उचित देखभाल मिलने पर यह पशुपालकों के लिए फायदेमंद बन सकती है.
Photo: Unsplash