पहाड़ों पर मिलती है खास नस्ल की गद्दी भेड़… जानें खासियत

30 Jan 2026

 Photo: Pixabay

गद्दी भेड़ भारत की एक खास नस्ल मानी जाती है.

Photo: Pixabay

यह मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के ऊंचे और ठंडे पहाड़ी इलाकों में पाई जाती है.

 Photo: Pixabay

इस भेड़ की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पशुपालन और डेयरी विभाग ने शेयर की है.

Video: X/@Dept_of_AHD

गद्दी भेड़ मुश्किल भौगोलिक और जलवायु परिस्थितियों में भी आसानी से ढल जाती है.

 Photo: Pixabay

यह भेड़ मध्यम आकार और आमतौर पर सफेद ऊन वाली होती है, हालांकि कुछ भेड़ों में भूरे या काले धब्बे भी दिखाई दे सकते हैं.

 Photo: Pixabay

गद्दी भेड़ की ऊन अच्छी क्वालिटी की होती है, जिसे कंबल, शॉल और ऊनी कपड़े बनाने में इस्तेमाल किया जाता है.

Photo: Pixabay

गद्दी भेड़ अपने मजबूत शरीर के लिए भी जानी जाती है, इसका वजन लगभग 29 से 34 किलो तक होता है.

 Photo: Pixabay

पहाड़ी क्षेत्रों में पशुपालकों के लिए यह नस्ल फायदेमंद मानी जाती है.

Photo: Pixabay

Read Next