घर के अंदर लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 8 फलदार पौधे, सर्दियों में आप भी ले आएं

26 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

सर्दियों की कड़ाके की ठंड में मिट्टी जम जाती है और पत्तेदार पौधे ठीक से नहीं बढ़ पाते. लेकिन अब आप घर के अंदर ही बिना मिट्टी के, सिर्फ पानी की मदद से ताज़ा धनिया आसानी से उगा सकते हैं.

Photo: Pixabay

नींबू की यह किस्म घर के अंदर सबसे ज्यादा सफल मानी जाती है. खुशबूदार सफेद फूल और छोटे नींबू साल भर आते हैं. धूप वाली खिड़की या ग्रो-लाइट दोनों में अच्छा चलता है.

Meyer Lemon– इनडोर लेमन ट्री

Photo: Pixabay

छोटे गमले में भी बढ़ जाता है. बहुत हल्की धूप और गर्म जगह पसंद करता है. सर्दियों में भी पत्तियां हरी और एक्टिव रहती हैं.

Key Lime-नींबू

Photo: Pixabay

छोटे संतरे जैसे फल, पूरा फल छिलके समेत खाया जाता है. बहुत सुंदर इनडोर डेकोरेटिव प्लांट होता है. इसे धूप और हल्की नमी चाहिए.

Kumquat कुमक्वाट

Photo: Pixabay

‘Brown Turkey’ या ‘Black Mission’ जैसी वेरायटीज़ इनडोर में बढ़िया लगती हैं. कम देखभाल में भी पत्तियां व फल जल्दी आ जाते हैं. सर्दियों में ग्रो लाइट से मदद मिलती है.

Fig-अंजीर

Photo: Pixabay

टेबलटॉप या हैंगिंग बास्केट में आसानी से उग जाता है. ठंड में सबसे अच्छा विकास करता है. हफ्ते में 2–3 बार हल्की धूप चाहिए होती है.

Strawberry-स्ट्रॉबेरी

Photo: Pixabay

रोशनी पसंद है लेकिन सर्दियों में तेज धूप की जरूरत नहीं होती. कम पानी में भी बढ़ता है. छोटे गमले में सुंदर दिखता है.

Pitaya-ड्रैगन फ्रूट

Photo: Pixabay

बौनी किस्म (Dwarf Cavendish) घर के अंदर खूब चलती है. बड़ी पत्तियां कमरे का लुक बदल देती हैं. गर्म तापमान और नम वातावरण पसंद है.

Dwarf Banana Plant-केला

Photo: Pixabay

घर में खरीदे अनानास का टॉप लगाकर उगा सकते हैं. रोशनी चाहिए लेकिन तेज धूप नहीं. फल आने में समय लगता है लेकिन दिखने में बहुत सुंदर होता है.

Pineapple-अनानास

Photo: Pixabay