सर्दियों का किचन गार्डन! घर के अंदर लगाएं ये 10 हर्ब

26 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

सर्दियों में बाहर ठंड में पौधे टिक नहीं पाते लेकिन घर की खिड़की, रसोई या बालकनी के कोने में आप आसानी से छोटा-सा हर्ब गार्डन बना सकते हैं.

Photo: Pixabay

इन पौधों को कम धूप, थोड़ी गर्माहट और बेसिक केयर की जरूरत होती है. ये सभी पौधे पूरे विंटर हरे-भरे रहते हैं.

Photo: Pixabay

हल्की ठंड में भी टिक जाता है. गहरा गमला रखें और हफ्ते में 2–3 बार पानी दें.

पार्सले

Photo: Pixabay

6–8 घंटे धूप इसकी ज़रूरत है. ओवर-वॉटरिंग से बचें.खुशबूदार और कुकिंग में बेहद काम का हर्ब है.

रोज़मेरी

Photo: Pixabay

ड्रेनेज वाली मिट्टी में बढ़ता है और कम पानी में भी चल जाता है. चिकन, सूप, पास्ता के लिए परफेक्ट है.

थाइम

Photo: Pixabay

जल्दी फैलता है, इसलिए चौड़ा कंटेनर रखें. इंडोर में ताज़गी और खुशबू दोनों देता है.

मिंट (पुदीना)

Photo: Pixabay

धूप और हवा मिल जाए तो यह सर्दियों में भी मजबूत रहता है. इसे कम पानी चाहिए होता है.

सेज

Photo: Pixabay

ये हर्ब कम रोशनी में भी चल जाता है. सलाद और अंडे में बढ़िया स्वाद देता है.

चाइव्स

Photo: Pixabay

इंडोर ग्रो करने के लिए सबसे आसान हर्ब्स में से एक है. मध्यम पानी और हल्की धूप काफी है.

ऑरेगैनो

Photo: Pixabay

ठंड को अच्छी तरह झेलता है. हफ्ते में 2–3 बार पानी दें.

सिलैंटो (धनिया पत्ती)

Photo: Pixabay

लंबी पत्तियों वाला पौधा है. इसे गहरे गमले में उगाएं. सूप और मरीनाड में बेहद उपयोगी है.

डिल

Photo: Pixabay

गर्म जगह और सीधी धूप पसंद करता है. दाल/पास्ता/सलाद में इस्तेमाल किया जा सकता है. छोटे गमले में भी अच्छी तरह बढ़ता है.

बेसिल

Credit: Credit name