दूध के लिए करें इस नस्ल की बकरी का पालन, मिलेगा फायदा

03 Oct 2025

Photo: Unsplash

बकरी के दूध की डिमांड धीरे-धीरे बढ़ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार देश में बकरी के दूध का उत्पादन बढ़ता जा रहा है. आइए जानते हैं दूध के लिए आप बकरी की कौन-सी नस्ल का पालन कर सकते हैं.

Photo: Unsplash

गोट एक्सपर्ट के अनुसार, यूपी, राजस्थान, हरियाणा जैसे राज्यों में बकरियों की कई नस्लें पाई जाती हैं.

Photo: Unsplash

इसमें सिरोही, मारावाड़ी, जखराना, बीटल, बरबरी, तोतापरी, जमनापारी, मेहसाणा, सुरती जैसी कई नस्लें हैं.

Photo: Unsplash

इनमें से ज्यादातर नस्ल की बकरियां करीब 750 ग्राम से लेकर 1.5 लीटर तक दूध दे सकती हैं.

Photo: Unsplash

इनमें बीटल नस्ल की बकरी करीब 5 लीटर तक दूध दे सकती है.

Photo: Unsplash

बीटल की कीमत 20 से 25 हजार रुपये तक हो सकती है.

Photo: Unsplash

बीटल को खास तौर पर पंजाब की नस्ल बताया जाता है.

Photo: Unsplash