घर ले आएं ये पौधे... गर्मी में भी खिले रहेंगे ये खूबसूरत प्लांट्स!

04 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

कौन नहीं चाहता कि बालकनी या गार्डन में लगे पौधे गर्मी के मौसम में भी हरे भरे रहें.

Credit: Pinterest

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में लगे प्लांट्स खिले-खिले रहें तो ये कुछ खास रंग बिरंगे फूलों वाले पौधे ले आइए.

Credit: Pinterest

गर्मी के मौसम में पौधों को पानी की अधिक आवश्यकता होती है. लेकिन कई बार ज्यादा पानी देने से पौधे सड़ भी सकते हैं.

Credit: Pinterest

आप देसी गुलाब को अपने घर में आसानी से लगा सकते हैं. देसी गुलाब की कटिंग या फिर छोटे पौधे आपको आसानी से 15-20 रुपये में मिल जाएंगे.

Credit: Pinterest

गुलाब को हल्की धूप में रखें और गोबर की खाद और वर्मीकम्पोस्ट डालें और कीड़े मकोड़े के लिए नीम के तेल का स्प्रे भी कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

रंग बिरंगे फूलों वाला जीनिया का पौधा गर्मियों के मौसम में आसानी से लग जाता है. इस पौधे को बीज की मदद से आसानी से लगाया जाता है.

Credit: Pinterest

जीनिया के पौधों को तेज धूप में रखें और मिट्टी ड्रेनेज वाली लें. ग्रोथ के लिए 15-20 दिन में एक बार गोबर की खाद या जैविक खाद डालें.

Credit: Pinterest

गेंदा का फूल गर्म मौसम में उगाया जाता है. आप इसके बीज से उगा सकते हैं. इसके लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है.

Credit: Pinterest

गेंदा के पौधे में जैविक खाद हर 15-20 दिनों में एक बार डालें. सालों भर फूलों से लदा रहेगा.

Credit: Pinterest

Read Next