टमाटर के पौधों के लिए बेस्ट हैं ये खाद, जानें सही समय और तरीका

25 Oct 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर आप घर पर गमले या बगीचे में टमाटर उगा रहे हैं, तो सिर्फ बीज बोना ही काफी नहीं. सही खाद का चुनाव और उसकी सही खुराक पौधों की सेहत और पैदावार दोनों पर बड़ा असर डालती है.

Photo: Pixabay

सिंथेटिक खादों में Miracle‑Gro को टमाटर के पौधों के लिए सबसे भरोसेमंद माना गया है.

Photo: Pixabay

इसके मुकाबले ऑर्गेनिक विकल्प के रूप में Burpee “Organic Blood Meal Fertilizer” सबसे बेहतर है.

Photo: Pixabay

टमाटर की रोपाई के बाद खाद का सही समय और तरीका अपनाना जरूरी है. खाद चाहे सिंथेटिक हो या ऑर्गेनिक. सही समय और तरीके का उपयोग करें.

Photo: Pixabay

पहली बार खाद रोपाई के दो से तीन हफ्ते बाद दें, जब पौधे ने जड़ें मज़बूत कर ली हों. दूसरी बार जब पौधों में पहले फूल दिखाई देने लगें. तीसरी बार पहले फल बनने के बाद, ताकि पौधे को ऊर्जा मिलती रहे.

Photo: Pixabay

खाद हमेशा गुनगुने पानी में घोलकर या मिट्टी में मिलाकर दें. पौधे के तने से थोड़ी दूरी पर खाद डालें, ताकि जड़ें जलें नहीं. हर बार खाद देने के बाद हल्का पानी ज़रूर डालें, ताकि पोषक तत्व मिट्टी में अच्छे से मिल जाएं.

Photo: Pixabay

इसके अलावा पौधे की ग्रोथ के लिए सिर्फ खाद देना काफी नहीं है. पानी देने, धूप मिलने, हवा आने और मिट्टी में जल निकासी का ध्यान भी रखना ज़रूरी है. 

Photo: Pixabay