सालाना 1500 लीटर दूध देने की क्षमता... जानें देओनी गाय की खासियत

26 Dec 2025

Photo: Pexels

पशुपालकों के लिए गाय की सही नस्ल का चयन लाभदायक होता है. आप शानदार देसी नस्ल का पालन करके कई फायदे पा सकते हैं.

Photo: Pexels

आज हम देओनी गाय के विषय में जानेंगे. इस गाय की खासियत पशुपालन और डेयरी विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताई है.

Photo: X/@Dept_of_AHD

देओनी गाय भारत की एक मजबूत देसी नस्ल है.

 Photo: Pexels

यह गाय मुख्य रूप से महाराष्ट्र में पाई जाती है.

Photo: Pixabay

इस गाय को कई अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है.

Video: X/@Dept_of_AHD

इस गाय का दूध पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो परिवार की सेहत और पशुपालकों की आमदनी दोनों को बेहतर बना सकता है. 

Photo: Pixabay

यह नस्ल अच्छी दूध देने की क्षमता और रोग प्रतिरोधक शक्ति के लिए जानी जाती है.

Photo: Pixabay

देओनी गाय सालाना 1500 लीटर तक दूध उत्पादन करती है.

Photo: Pexels

कम देखभाल में भी यह अच्छा दूध उत्पादन दे सकती है.

Photo: Pexels

यह छोटे और मध्यम किसानों के लिए एक भरोसेमंद और लाभकारी विकल्प बन सकती है.

Photo: Pexels