12 Nov 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरो में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है.
Credit: AP
आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे जो घर की हवा को स्वच्छ बनाने में मददगार हैं.
Credit: Pexels
गोल्डन पोथोस यानी मनी प्लांट- यह पौधा हवा को शुद्ध करने में सबसे प्रभावी माना जाता है. यह घर के अंदर की हवा से हानिकारक तत्वों को हटाने में मददगार बताया जाता है.
Credit: Pexels
स्नेक प्लांट- यह पौधा रात में ऑक्सीजन छोड़ता है और दिन-रात दोनों समय हवा को शुद्ध करता है. इसका रख-रखाव काफी आसान है. इसे कम पानी और रोशनी की जरूरत होती है. इसे घर या ऑफिस कहीं भी लगा सकते हैं.
Credit: Pexels
स्पाइडर प्लांट- यह पौधा अपनी लंबी हरी-सफेद धारियों वाली पत्तियों के लिए जाना जाता है. इसे संभालना बहुत आसान है. यह पौधा बेंजीन और कार्बन मोनोऑक्साइड को हवा से हटाने में मदद करता है.
Credit: Pexels
पीस लिली- यह सुंदर सफेद फूलों और चमकदार पत्तियों वाला पौधा है. यह घर को खूबसूरत बनाने के साथ ही हवा में मौजूद जहरीले तत्वों को दूर करता है. बस इसके रस से दूर रहें, यह त्वचा में जलन पैदा कर सकता है.
Credit: Pexels
एरेका पाम- इसे घर के लिविंग रूम में रखा सकते है. इसे कम धूप और पानी चाहिए. यह पौधा हवा में नमी बनाए रखने और कार्बन डाइऑक्साइड को कम करने में मदद करता है.
Credit: Pexels
एलोवेरा- औषधीय गुण से भरा एलोवेरा न केवल त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद है बल्कि हवा को भी शुद्ध करता है. यह फॉर्मल्डिहाइड और बेंजीन जैसे रसायनों को अवशोषित करता है.
Credit: Pixabay
रबर प्लांट- इसकी बड़ी और चमकदार पत्तियां घर की शोभा तो बढ़ाती ही हैं साथ ही यह पौधा हवा से धूल और विषैले तत्वों को खींचकर घर को ताजा रखता है.
Credit: Pexels
बॉस्टन फर्न- यह पौधा नमी बढ़ाने और हवा को ताजा रखने में मदद करता है. इसे घर की खिड़की के पास रखना बेहतर होता है.
Credit: Pexels
बैंबू पाम- यह पौधा इनडोर हवा से टॉक्सिन्स को हटाकर ऑक्सीजन बढ़ाता है. इसे सजावटी पौधे के रूप में भी लगा सकते हैं. वास्तु के लिहाज से भी अच्छा होता है.
Credit: Pexels
तुलसी- भारतीय हिंदू घरों का पारंपरिक पौधा तुलसी हवा को शुद्ध करता है और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है. इसकी खुशबू से मानसिक शांति भी मिलती है.
Credit: UNSPLASH