बसंत पंचमी पर बोएं इन पीले फूलों के बीज, पूजा में भी आते हैं काम

21 Jan 2026

Photo: Pexels

बसंत पंचमी में पीले फूल शुभ माने जाते हैं. आप इस खास मौके पर घर में सुंदर पीले फूलों के बीज बो सकते हैं.

 Photo: Pexels

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC)  सुंदर पीले फूलों के उच्च क्वालिटी बीज ऑनलाइन बेच रहा है. आप NSC की मदद से प्यारे फूल उगा सकते हैं.

Photo: Pexels

आप NSC Pooja Flower Seed Yellow Combo की मदद से पीले फूलों को गार्डन में बो सकते हैं . ये फूल पूजा थाली और होम गार्डनिंग दोनों के लिए बेहतरीन माने जाते हैं.

 Photo: Pexels

1. Merigold Bahar 2. Calendula Officinalis Ball's Yellow 3. Chrysanthemum Multicaule Yellow

इस कॉम्बो पैक में तीन पीले फूलों के बीज शामिल हैं:

 Photo: Unsplash

आप इसके 9 ग्राम बीज मात्र ₹160 में ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

Photo: Unsplash

आप इन फूलों के बीज mystore.in पर जाकर मंगा सकते हैं.

Photo: Pixabay

माय स्टोर के अनुसार, इस फूल के बीज नॉट कैंसिलेबल और नॉट रिटर्नेबल हैं. यानी एक बार ऑर्डर करने के बाद न तो कैंसिल कर सकते हैं और न ही वापस कर सकते हैं.

Photo: Pixabay

ऑर्डर करने से पहले सभी आवश्यक जानकारी ध्यान से पढ़ लें.

Photo: Unsplash

Read Next