पशुपालकों के लिए ‘सोना’ है बन्नी भैंस, खासियत जानकर कहेंगे वाह!

24 Dec 2025

Photo: Pixabay

पशुपालक बन्नी भैंस का पालन करके कई फायदे पा सकते हैं.

Photo: Pixabay

बन्नी भैंस किसी भी तापमान को आसानी से सह सकती है. इस भैंस को पानी की जरूरत भी ज्यादा नहीं होती है.

Photo: Pixabay

बन्नी भैंस की खासियत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पशुपालन और डेयरी विभाग ने दी है.

Photo: Pixabay

पशुपालन और डेयरी विभाग ने बताया कि यह भैंस मुख्य रूप से गुजरात में पाई जाती है.

Photo: X/@Dept_of_AHD

इस नस्ल की भैंस के सींग मध्यम से बड़े आकार के होते हैं, जो मुड़े हुए और ऊपर की ओर उठे रहते हैं.

Video: X/@Dept_of_AHD

यह खासियत बन्नी भैंस को अन्य नस्लों से अलग पहचान देती है.

Photo: Pixabay

बन्नी भैंस मध्यम से बड़े आकार की होती है.

Photo: Pixabay

अपने शरीर की रचना के हिसाब से यह ग्रामीण डेयरी उपयोग के लिए बेहतर मानी जाती है.

Photo: Pixabay

यह भैंस एक दिन में लगभग 15 लीटर दूध देती है.

Photo: Pixabay